17 शहरों का रात का पारा पहुंचा सिंगल डिजीट
में, फतेहपुर की रात सबसे सर्द
जयपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने राजस्थान में ठिठुरन बढ़ा दी है। प्रदेश के 17 शहरों का रात का तापमान सिंगल डिजीट में पहुंच गया। 5.2 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। आगामी दिनों में हवाओं के असर से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। जयपुर में रविवार को दिनभर हल्की हवाएं चली। इससे जयपुर के पारे में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर के अलावा नागौर का न्यूनतम तापमान 5.3, सीकर का 5.8, दौसा का 6.4, लूणकरणसर का 6.8, करौली 7.6, बांरा और चूरू का 7.9, जालौर का 8.1, चित्तौडग़ढ़ का 8.2, पिलानी और डबोक का 8.5 भीलवाड़ा और अलवर का 9, झुंझुनूं और वनस्थली का 9.1 एवं जोधपुर का 9.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में अगले कुछ दिन इसी तरह का मौसम रहने और प्रदेश के सुबह-शाम तेज सर्दी और हल्की शीतलहर का असर बरकरार रहने की संभावना है। बीसलपुर बांध का एक गेट खोलकर 1803 क्यूसेक पानी की निकासी बीसलपुर बांध से लगातार पानी की निकासी जारी है। बीसलपुर बांध का गेट नम्बर 11 को 0.30 मीटर खोलकर 1803 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। यह पहली बार है कि जब सर्दी के दिनों में भी बीसलपुर बांध से पानी की निकासी की जा रही है।

0 Comments