औरैया पुलिस ने 372 वाहनों का किया चालान

औरैया पुलिस ने 372 वाहनों का किया चालान



औरैया, 16 नवम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में यातायात माह के अंतर्गत रविवार को पुलिस ने एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में 372 चालान किए गए। पांच लाख 11 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र ने बताया कि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जनपद के चिन्हित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। आने-जाने वाले लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही 10 प्रमुख चौराहों व तिराहों पर लगभग 354 लोगों को यातायात नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशा न करके वाहन चलाने तथा राह-वीर योजना और इसके तहत मिलने वाली 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी गई। पम्पलेट वितरित कर लोगों को नियम पालन की शपथ भी दिलाई गई।
विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन संचालन, प्रेशर हॉर्न व हूटर जैसे उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई की गई। एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में 372 चालान करते हुए 5 लाख 11 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया।
इसके अलावा बिना नंबर प्लेट वाले ट्रक व डम्परों पर चल रहे अभियान में 59 चालान कर विधिक कार्रवाई की गई। औरैया पुलिस का यह प्रयास सड़क सुरक्षा व अनुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।-

Post a Comment

0 Comments