सुनिल महतो हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

सुनिल महतो हत्याकांड का 

मुख्य आरोपित गिरफ्तार



पूर्वी सिंहभूम,  (हि.स.)। जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र में 16 नवंबर को हुई सुनिल महतो की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपित नीरज बेरा को पश्चिम बंगाल के झारग्राम बाजार स्थित न्यू रेणु लॉज से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।

पुलिस ने नीरज बेरा की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मिट्टी लगा लोहे का रॉड, मृतक का रियलमी मोबाइल फोन, होंडा एसपी 125 मोटरसाइकिल (नंबर जेएच05डीसी-5369), चाभी और खून लगे कपड़े बरामद किया। इसके अलावा आरोपित के पास से ओप्पो मोबाइल, सिम कार्ड और मृतक की मोटरसाइकिल की चाभी सहित नीला खून लगा जैकेट भी मिला। सभी सामानों को विधिवत जब्‍त्त कर लिया गया है।

हत्या के बाद आरोपित मृतक का मोबाइल और बाइक लेकर फरार हो गया था। मृतक की मां बुलु रानी महतो के बयान पर चाकुलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके पुत्र के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय इनपुट का गहन अध्ययन किया। जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपित हत्या के बाद झारग्राम और आसपास के क्षेत्रों में ठिकाने बदलकर छिपा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मामले में जांच आगे भी जारी रहेगी।

गिरफ्तारी की कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता (धालभूमगढ़), चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआई अजित कुमार, एसआई कबिन्द्र पोद्दार, एएसआई पीताम्बर मंडल, महिला पुलिस कर्मियों और थाना सशस्त्र बल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments