थाना सिविल लाइन्स पुलिस
द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार,
कब्जे से 03 मोबाईल फोन व
दो लाख नकद बरामद
प्रयागराज। थाना सिविल लाइंस पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 504/2025 धारा-191(2)/115(2)/61(2)/309(6)/109/124ए/352/351(2)/351(3) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1.अकरम खान पुत्र असगर अली निवासी ग्राम घुरुऊजोत थाना तेतरी जनपद नौगढ़ बिहार 2.वीरेन्द्र यादव पुत्र श्यामलाल ग्राम मिझया पोस्ट मेजा थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर रविवार को एस0एम0सी0 स्कूल के पास थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 03 मोबाइल फोन(01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 01आईफोन एप्पल, 01 सामान्य फोन) व 200000/- रूपये (दो लाख) नकद बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वादी मुकदमा सालिकराम पुत्र रम्मपत निवासी बंजरहवां थाना डोमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्रान्तर्गत रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म नं0 10 की तरफ स्क्रैप का माल उठाते समय कुछ व्यक्तियों द्वारा लाठी डन्डे से मारा पीटा गया व मेरे रुपये छीन लिये गये। उक्त सूचना पर थाना सिविल लाइंस पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 - 504/2025 धारा-191(2) /115(2) /61(2)/ 309(6)/ 109/ 124ए/ 352/351(2)/351(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।

0 Comments