24 घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा गिरफ्तार।

24 घण्टे के अन्दर चोरी के 

अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त

 थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा गिरफ्तार।




कब्जे से चोरी के 01 चैन पीली धातु, 01 अंगूठी पीली धातु व 01 घड़ी RADO कम्पनी, 01 कार ( KIA CARENS) व 4540 नकद बरामद।

प्रयागराज। थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 252/2025 धारा 331(4)/305(क) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 02 अभियुक्तो 1. दिव्यांशु कुमार सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह निवासी सिहोरवां थाना राजा तालाब जनपद वाराणसी 2. अमर केसरवानी पुत्र नीरज केसरवानी निवासी म0न0-41/36 चौक ठठेरी बाजार थाना कोतवाली नगर प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर रविवार को टैगोर टाउन पावर हाउस के पास थाना क्षेत्र जार्जटाउन से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी के 01 चैन (104 ग्राम पीली धातु कीमत करीब 12,50,000/- रूपये), 01 अंगूठी मूंगा लगा हुआ (10 ग्राम पीली धातु कीमत करीब 1,20,000/- रूपये), 01 घड़ी ( RADO कम्पनी कीमत करीब 1,50,000/- रूपये), 01 चोरी की कार (KIA CARENS रजि0नं0- MP 20 ZU 4282) व 4,540/- रूपये नकद बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments