सोनमेर में हिंदू युवा जुटान सह वनभोज का आयोजन

सोनमेर में हिंदू युवा जुटान 

सह वनभोज का आयोजन



कर्रा प्रखंड के सोनमेर गांव में हिंदू युवा जुटान सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से सैकड़ों की संख्या में हिंदू युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के सामाजिक विकास, रोजगार के अवसर, स्वरोजगार एवं सामाजिक सरोकारों पर विचार-विमर्श करना रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मुकेश जायसवाल ने कहा कि युवाओं को व्यवसाय की ओर भी आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यवसाय छोटा नहीं होता, आवश्यकता है आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास की।

वहीं शशांक राज ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी योजनाओं में समुदाय की भागीदारी कम होती जा रही है, जिसमें सुधार की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आम लोगों की समस्याओं को लेकर सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया।

आयोजन समिति के परमानंद सिंह ने कहा कि आज के समय में हिंदू युवा मोबाइल तक सीमित होते जा रहे हैं, जबकि उन्हें शिक्षा के साथ-साथ धर्म एवं सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे आयोजन समिति के सदस्य सौरभ कुमार साहू ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर भी तलाशने होंगे। पढ़ाई कर रहे युवाओं को नौकरी की तैयारी के साथ-साथ व्यवसाय से भी जुड़े रहना चाहिए, ताकि नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में वे आत्मनिर्भर बन सकें।

जुटान में कर्रा, खूंटी, मुरहू, तोरपा, लापुंग, बानो, तमाड़ एवं रांची सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने एक स्वर में हिंदू एकता और युवा विकास को मजबूत करने की बात कही।

आयोजन समिति में संदीप सिंह, परमानंद सिंह, विष्णु दास, सत्यम कुमार, अनिल कच्छप, अंकित, रवि मेहता, पुष्पराज, रितेश सिंह, अभिषेक नायक सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments