डीएम चंदौली के निर्देश पर मारे गए
584 छापे, 31 पर मुक़दमा दर्ज
चंदौली (राम आसरे)। जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद में त्योहारों के अवसर पर अवैध मदिरा के निर्माण,भंडारण, परिवहन एवं बिक्री की प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद में आबकारी विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत इस माह अब तक कुल 584 छापे मारे जा चुके हैं, जिनमे 321.55 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करते हुए 31 अभियोग पंजीकृत किये गए।
डीएम के निर्देश पर जनपद के कुल पांच अपराध निरोधक क्षेत्रों में प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की पांच संयुक्त टीमों का गठन कर बॉर्डर की दुकानों एवं संदिग्ध अड्डों पर औचक दबिश एवं निरीक्षण किया जा रहा है। टीमों के द्वारा अवैध मदिरा के संबंध में रोड चेकिंग भी की जा रही है ताकि किसी भी अवांछित स्थिति को निर्मूल किया जा सके।
इसी क्रम में जन जागरूकता हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से अपील एवं चेतावनी भी जारी की गई जिसमें सर्वसाधारण को सूचित किया गया कि निकट भविष्य में दीपावली पर्व होने एवं त्योहारी समय में अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गई शराब मिथाइल अल्कोहल मिश्रित शराब हो सकती है, जो एक घातक जहर है और इसकी बहुत थोड़ी सी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अंधा हो सकता है एवं उसकी जान भी जा सकती है। आपका जीवन अमूल्य है, इसे सस्ती शराब के चक्कर में ना गवाएं। इसलिए अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी दशा में अवैध स्थानों व अडडों से खरीद कर शराब का सेवन ना करें।
यदि मदिरा का सेवन आवश्यक हो तो अधिकृत आबकारी दुकान से ही सील लगी बोतल खरीद कर सेवन करें। शराब खरीदते समय शीशियों पर पर लगे क्यूआर कोड अवश्य देख लें। अधिकृत आबकारी दुकानों से शराब क्रय करते समय अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर से आबकारी विभाग का स्कैनर एप UpExciseScanner स्वयं डाउनलोड कर शराब की शीशियों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर वैधता की जांच करने के उपरांत निर्धारित मूल्य पर ही खरीदें। यदि आपको किसी भी प्रकार की अवैध शराब के निर्माण व बिक्री/तस्करी या निर्धारित मूल्य से अधिक पर मदिरा की बिक्री की सूचना प्राप्त होती है, तो निम्न मोबाइल नंबर पर सूचना दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

0 Comments