खून से लथपथ मासूम को गोद मे
उठाकर भागते दरोगा मनोज पांडेय के
वायरल वीडियो को लोग कर रहे सलूट।
कन्नौज(राम आसरे)। इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल है, जिसमें खून से लथपथ पड़ी एक बच्ची बदहवास हालत में अंगुली दिखाकर उठाने का इशारा कर रही है और वही पास खड़े लोग वीडियाे बनाने के साथ पुलिस को बुलाने में समय गंवा रहे हैं। वहीं एक दूसरे वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज दारोगा मनोज पाडेय खून से लथपथ बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए गोद में उठाकर वाहन के लिए दौड़ लगा रहे हैं।स्वजन से जानकारी पर गुरसहायगंज कोतवाली के दारोगा मनोज पांडेय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वीडियो बना रहे लोगों से नाराजगी जताते हुए हटाया और दर्द से तड़प रही बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के लिए गोद मे उठाकर सड़क की तरफ दौड़ पड़े। चिल्लाते हुए उन्होंने आटो को रुकवाया और आटो में बैठते समय उनके सिर से कैप भी गिर गई। वह उसे गोद में लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टरों से उपचार शुरू कराया। दारोगा की यह मानवता इंसानियत खो चुके वीडियो बना रहे लोगों के लिए सबक है। घरवालों का कहना है कि आरोपित ने बच्ची का अपहरण कर अमनवीय घटना को अंजाम दिया है।
वहीं लोग बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म के इरादे से हमला करने और मरा समझकर उसे झाड़ियों में छोड़कर आरोपित के भाग जाने की आशंका जता रहे हैं।आखिरकार इस अमानवीय वारदात को किसने अंजाम दिया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें गठित की हैं। अपर पुलिस अधीक्षक डा.अरविंद कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह, चौकी प्रभारी के अलावा एसओजी, स्वाट टीम सक्रिय है।
सीसीटीवी कैमराें के फुटेज देखकर आरोपित की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

0 Comments