जय माँ काली पूजा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय : इस वर्ष भी समिति धुम -धाम से काली पूजा मनाएगी

जय माँ काली पूजा समिति की बैठक

 में लिया गया निर्णय : इस वर्ष भी समिति 

धुम -धाम से काली पूजा मनाएगी



जय मां काली पूजा समिति जयपाल सिंह स्टेडियम कचहरी रोड रांची हर साल की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से काली पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। समिति के मुख्य संरक्षक श्री बसंत चंद्रवंशी दीपू सिंह किशन लोहिया महेंद्र वर्मा डब्लू वर्मा की सामूहिक अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पिछले वर्ष का आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत की गई साथ ही साथ इस वर्ष काली पूजा के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पूजा पंडाल में पुरानी हवेली भूत बंगला का पंडाल का निर्माण कराया जाएगा। पंडाल निर्माता श्री अजय वर्मा महावीर चौक के द्वारा लाइट व्यवस्था मोदी लाइट ठाकुर गांव मां काली का भव्य प्रतिमा रमेश गोप रवी स्टील के द्वारा करा कराया जाएगा। साथ ही साथ इस वर्ष के पूजा समिति के पदाधिकारियों का भी चुनाव किया गया चुने गये पदाधिकारी इस प्रकार हैं मुख्य संरक्षक रांची के माननीय सांसद संजय सेठ जी कांके के माननीय विधायक समरी लाल जी एवं श्री बसंत चंद्रवंशी संरक्षक किशन लोहिया महेंद्र वर्मा सागर वर्मा डब्ल्यू वर्मा ओमप्रकाश तिवारी दीपक वर्मा राजू वर्मा संजय सिंह सपन साहू पिंटू साहू दीपक वर्मा पिंटू वर्मा मुन्ना वर्मा बन्नू वर्मा पारस राम संयोजक श्री दीपू सिंह मुख्य सलाहकार कुमोद कुमार वर्मा अध्यक्ष रिंकू वर्मा महामंत्री सोनू मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष गोलू वर्मा उपाध्यक्ष गोपी वर्मा मुन्ना वर्मा वेद प्रकाश मिश्रा विष्णु शर्मा बबलू वर्मा प्रचार मंत्री भीम वर्मा पंडाल प्रभारी निखिल वर्मा सह मंत्री धनी वर्मा विकास वर्मा जितेश वर्मा विककी वर्मा कुंदन कुमार रोशन वर्मा शुभम वर्मा छोटू वर्मा राज महतो कोषाध्यक्ष रंजीत वर्मा इनके अलावा 21 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। समिति के अध्यक्ष रिंकू वर्मा ने बताया कि इस बार मेरा पूजा का कार्यक्रम इस प्रकार है 24 तारीख को मां काली की पूजा अर्चना होगी, 25 तारीख को सूर्य ग्रहण के कारण कपाट बंद रहेगा ,26 तारीख को महा आरती का आयोजन किया जाएगा जिसमें 501 महिलाएं शामिल होंगी, 27 तारीख को भोग वितरण किया जाएगा एवं 28 तारीख को संध्या 4:00 बजे मां का विदाई विसर्जन किया

जाएगा!

                                                   

Post a Comment

0 Comments