कुपोषण,भूख और स्टांटिंग जैसा मुद्दा काफ़ी गंभीर,जवाब दे केंद्र सरकार : विशु विशाल यादव

कुपोषण,भूख और स्टांटिंग जैसा मुद्दा 

काफ़ी गंभीर,जवाब दे केंद्र 

सरकार : विशु विशाल यादव





रांची : ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2022 में भारत की गंभीर स्थिति को लेकर युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. विशु विशाल ने कहा कि "भूख और कुपोषण में भारत 121 देशों में 107वें स्थान पर. देश के प्रधानमंत्री और उनके मंत्री से विशु विशाल यादव ने सवाल किया है कि बच्चों में कुपोषण, भूख और स्टंटिंग जैसे वास्तविक मुद्दों पर प्रधानमंत्री कब संबोधित करेंगे? विशु विशाल यादव ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि हिन्दू मुस्लिम करना धर्म की राजनीति करना और नफरत फैलाना ही केंद्र सरकार की काम है और उनके पास भूख की दवा नहीं है.वहीं अगर पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार की स्थिति हमसे बेहतर है. अब जनता समझ चुकी है भाजपा मोदी सरकार को इस लिए आने वाले दिनों में जनता जनार्धन मुँह तोड़ जवाब देगी ।

                                                 

Post a Comment

0 Comments