प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के
बिहटा और झारखंड के बेरो में जना स्मॉल
फाइनेंस बैंक की पहली डिजिटल
बैंकिंग यूनिट लॉन्च की
बिहटा की शाखा में केवल महिला कर्मचारी होंगी
बेंगलुरू, 16 अक्टूबर 2022: भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के बिहटा और झारखंड के बेरो जिले में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (जना एसएफबी) की पहली डिजिटल बैंकिंग इकाई का उद्घाटन किया। जना एसएफबी भारत में डीबीयू के शुभारंभ के लिए चुना गया एकमात्र लघु वित्त बैंक है।
इन शाखाओं का शुभारंभ इस वर्ष राष्ट्र की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों (डीबीयू) को लॉन्च करने की घोषणा का एक हिस्सा थाऔर जिलों को चयनित बैंकों को आवंटित किया गया था।75 चयनित शाखाओं के उद्घाटन के दौरान,प्रधानमंत्री ने कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के साथ वर्चुअल तरीके से बातचीत की।
बिहटा और बेरो के अलावा, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक मोतीपुर (जिला मुजफ्फरपुर, बिहार) में एक और डिजिटल बैंकिंग इकाइयां भी स्थापित कर रहा है। ये डीबीयू ग्राहकों की डिजिटल जागरूकता, स्वीकृति और इसके प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए खोले गए हैं, जिससे स्वयं सहायता, डिजिटल कौशल का प्रसार, सामुदायिक संपर्क और वित्तीय सलाहकार पहल के माध्यम से सरकार की वित्तीय समावेशन रणनीति को हासिल किया जा सके।
बिहटा डीबीयू शाखा विशेष मान्यता की पात्र है क्योंकि यह विशेष रूप से महिलाओं द्वारा संचालित अपनी तरह की एकमात्र शाखा है, जो ग्राहकों को डिजिटल उत्पादों और सेवाओं का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करेगी। बिहटा डीबीयू और बेरो डीबीयू का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम के जरिए किया गया। उन्होंने जना स्माल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री अजय कंवल की उपस्थिति में शाखा के सदस्यों के साथ बातचीत की। बिहार के बिहटा में डीबीयू लॉन्च के कार्यक्रम में माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, सांसद श्री राम कृपाल यादव और श्री रंजीत कुमार (एसएचओ-बिहटा) यह गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। झारखंड के बेरो में डीबीयू लॉन्च के कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, सांसद श्री सुदर्शन भगत और श्री मनीष कुमार गुप्ता (एसएचओ-बेरो)यह गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
डिजिटल-ओनली बैंकोंप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के बिहटा और झारखंड के बेरो में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की पहली डिजिटल बैंकिंग यूनिट लॉन्च की
बिहटा की शाखा में केवल महिला कर्मचारी होंगी
बेंगलुरू, 16 अक्टूबर 2022: भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के बिहटा और झारखंड के बेरो जिले में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (जना एसएफबी) की पहली डिजिटल बैंकिंग इकाई का उद्घाटन किया। जना एसएफबी भारत में डीबीयू के शुभारंभ के लिए चुना गया एकमात्र लघु वित्त बैंक है।
इन शाखाओं का शुभारंभ इस वर्ष राष्ट्र की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों (डीबीयू) को लॉन्च करने की घोषणा का एक हिस्सा थाऔर जिलों को चयनित बैंकों को आवंटित किया गया था।75 चयनित शाखाओं के उद्घाटन के दौरान,प्रधानमंत्री ने कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के साथ वर्चुअल तरीके से बातचीत की।
बिहटा और बेरो के अलावा, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक मोतीपुर (जिला मुजफ्फरपुर, बिहार) में एक और डिजिटल बैंकिंग इकाइयां भी स्थापित कर रहा है। ये डीबीयू ग्राहकों की डिजिटल जागरूकता, स्वीकृति और इसके प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए खोले गए हैं, जिससे स्वयं सहायता, डिजिटल कौशल का प्रसार, सामुदायिक संपर्क और वित्तीय सलाहकार पहल के माध्यम से सरकार की वित्तीय समावेशन रणनीति को हासिल किया जा सके।
बिहटा डीबीयू शाखा विशेष मान्यता की पात्र है क्योंकि यह विशेष रूप से महिलाओं द्वारा संचालित अपनी तरह की एकमात्र शाखा है, जो ग्राहकों को डिजिटल उत्पादों और सेवाओं का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करेगी। बिहटा डीबीयू और बेरो डीबीयू का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम के जरिए किया गया। उन्होंने जना स्माल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री अजय कंवल की उपस्थिति में शाखा के सदस्यों के साथ बातचीत की। बिहार के बिहटा में डीबीयू लॉन्च के कार्यक्रम में माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, सांसद श्री राम कृपाल यादव और श्री रंजीत कुमार (एसएचओ-बिहटा) यह गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। झारखंड के बेरो में डीबीयू लॉन्च के कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, सांसद श्री सुदर्शन भगत और श्री मनीष कुमार गुप्ता (एसएचओ-बेरो)यह गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
डिजिटल-ओनली बैंकों की अवधारणाका अनावरण वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तीय
बजट 2022 के दौरान किया गया था। डीबीयू का उद्देश्य व्यापार करना और अधिक आसान बनाना है। वे ग्राहकों को डिजिटल रूप से लेनदेन करने में सक्षम बनाकर उन्हें बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे। उपलब्ध डिजिटल सेवाओं के अलावा, जना एसएफबी अपने ग्राहकों को आधार सेवाएं (आधार बनाना और उसका अपडेशन) भी प्रदान करेगा।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अजय कंवल ने कहा, “जना स्मॉल फाइनेंस बैंक मजबूत डिजिटल आधार एवं निष्पादन के साथ वित्तीय समावेशन की सेवा करता है - बैंक के 98% लेनदेन पहले से ही डिजिटल मोड के माध्यम से हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा हमारा डीबीयू लॉन्च किया जाना हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है। हम नए उत्पादों और सेवाओं के साथ नवाचार करना जारी रखेंगे जिससे सेवा-वंचित एवं अपर्याप्त सेवा प्राप्त लोगों की जरूरतें पूरी की जा सकें।"
ये शाखाएं 'डिजीजेन' डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म, कियोस्क, कैश रिसाइक्लर मशीन आदि से लैस हैं। डिजिटल बैंकिंग यूनिट का मॉडल नया है और बदलाव के चरण से गुजर रहा है। इन तीन डीबीयू के अनुभव के आधार पर, जना बैंक पूरे भारत में और अधिक शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा। इन तीन डीबीयू के शुभारंभ के साथ, जना बैंक की शाखाओं की संख्या बिहार और झारखंड की 19 शाखाओं सहित 48 और राष्ट्रीय स्तर पर 623 हो जाएगी। इसकी 267 (लगभग 37%) शाखाएं बैंकिंग सुविधा विहीन ग्रामीण शाखाएं हैं।
About Jana Small Finance Bank:
Jana Small Finance Bank Limited (Jana Small Finance Bank) is one of the leading Small Finance Banks of India in terms of assets under management and deposit size as at March 31, 2022. Jana Small Finance Bank is one of the most geographically diversified portfolio with a pan-India presence among all Small Finance Banks in India as at March 31, 2022. As at 31st March 2022, Jana Small Finance Bank had 715 Branches, including 259 Branches in Unbanked Rural Centres, located in 19 states and three union territories. Jana Small Finance Bank has served over 8.00 million customers since 2008. की अवधारणाका अनावरण वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तीय
बजट 2022 के दौरान किया गया था। डीबीयू का उद्देश्य व्यापार करना और अधिक आसान बनाना है। वे ग्राहकों को डिजिटल रूप से लेनदेन करने में सक्षम बनाकर उन्हें बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे। उपलब्ध डिजिटल सेवाओं के अलावा, जना एसएफबी अपने ग्राहकों को आधार सेवाएं (आधार बनाना और उसका अपडेशन) भी प्रदान करेगा।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अजय कंवल ने कहा, “जना स्मॉल फाइनेंस बैंक मजबूत डिजिटल आधार एवं निष्पादन के साथ वित्तीय समावेशन की सेवा करता है - बैंक के 98% लेनदेन पहले से ही डिजिटल मोड के माध्यम से हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा हमारा डीबीयू लॉन्च किया जाना हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है। हम नए उत्पादों और सेवाओं के साथ नवाचार करना जारी रखेंगे जिससे सेवा-वंचित एवं अपर्याप्त सेवा प्राप्त लोगों की जरूरतें पूरी की जा सकें।"
ये शाखाएं 'डिजीजेन' डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म, कियोस्क, कैश रिसाइक्लर मशीन आदि से लैस हैं। डिजिटल बैंकिंग यूनिट का मॉडल नया है और बदलाव के चरण से गुजर रहा है। इन तीन डीबीयू के अनुभव के आधार पर, जना बैंक पूरे भारत में और अधिक शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा। इन तीन डीबीयू के शुभारंभ के साथ, जना बैंक की शाखाओं की संख्या बिहार और झारखंड की 19 शाखाओं सहित 48 और राष्ट्रीय स्तर पर 623 हो जाएगी। इसकी 267 (लगभग 37%) शाखाएं बैंकिंग सुविधा विहीन ग्रामीण शाखाएं हैं।
About Jana Small Finance Bank:
Jana Small Finance Bank Limited (Jana Small Finance Bank) is one of the leading Small Finance Banks of India in terms of assets under management and deposit size as at March 31, 2022. Jana Small Finance Bank is one of the most geographically diversified portfolio with a pan-India presence among all Small Finance Banks in India as at March 31, 2022. As at 31st March 2022, Jana Small Finance Bank had 715 Branches, including 259 Branches in Unbanked Rural Centres, located in 19 states and three union territories. Jana Small Finance Bank has served over 8.00 million customers since 2008.

0 Comments