आज श्यामा प्रसाद रांची के सभागार में शोधवीर शिविर का आयोजन किया गया

आज श्यामा प्रसाद रांची के सभागार 

में शोधवीर शिविर का आयोजन किया गया 



रांची, अवधेश कुमार यादव की रिपोर्ट :दिनांक 21 अक्टूबर 2022*डॉ श्यामा प्रसाद को विश्वविद्यालय राँची के बीएड सभागार) में *"सुभाष स्वराज सरकार " से सम्बंधित 6 विषयों पर शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता हुई थी, जिसका आज परिणाम आया, और इस शोधवीर शिविर का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की सुरुवात भारतीय शिक्षण मण्डल की "ध्येय वाक्य" के साथ सुरु किया गया। इस शोधवीर शिविर को चार सत्र में रखा गया था।

प्रथम सत्र में परिचय सत्र चला इसमें भारतीय शिक्षण मण्डल के बारे में विस्तार प्रान्त मंत्री डॉ सुशील तिवारी ने बताया, फिर सभी का व्यक्तिगत परिचय भी हुआ।

द्वितीय सत्र में मण्डल संचालन इस सत्र में मण्डल के संचालन के विषय में विस्तारक नीलेश कुमार ने बताये।

तृतीय सत्र में शोधपत्र प्रस्तुतिकरण सभी प्रतिभागियों ने अपने शोध प्रस्तुत किये।

चतुर्थ सत्र आहुति सत्र जिसमें सभी प्रतिभागियों से गीत बोल के माध्यम से आग्रह किया गया कि देश हमे देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें ।

यानी समाज व देश से हमें जितना कुछ प्राप्त हो रहा है उससे कहीं ज्यादे हमें समाज व देश को वापस लौटाना चाहिए तब ही देश व राष्ट्र आगे बढ़ेगा।

इस लिये हम सबों को अपनी क्षमता के अनुसार आहुति देनी चाहिए।

इस शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता में पूरे राज्य भर के 86 प्रतिभागियों ने भाग लिये थे, तथा प्रतिभागियों में बेहतर शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले 4 शोधवीरों का चयन किया गया।

इस शोधवीर शिविर के मुख्यातिथि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) के कुलपति प्रो.(डॉ) तपन कुमार शांडिल्य जी की गरिमामयी उपस्थिती हुई व सभी चयनित शोधवीरों को कुलपति के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।

इस शोधवीर शिविर में

प्रथम स्थान:- डॉ. प्रभाकर कुमार सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग स्टील सिटी कॉलेज बोकारो ।

द्वितीय स्थान यशराज सिंह शोधार्थी, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग

द्वितीय स्थान पूजा कुमारी शोधार्थी स्नातकोत्तर शिक्षा जमशेदपुर वीमेंश युनिवर्सिटी।

तृतीय स्थान सामिया याशीन छात्रा अंग्रेजी विभाग डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय राँची।

मुख्य अतिथि ने आशीर्वाद व मार्गदर्शन में कहे कि वैसे तो भारतीय शिक्षण मण्डल शिक्षा के क्षेत्रों में कार्य करती है, और शिक्षा में भारतीयता लाने व शिक्षा में भारत बोध के लिए कार्य करती है,इसी के प्रतिफल है आज की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति।

और युवा आयाम के माध्यम से युवाओं में प्रबोधन की क्षमता बढ़ाने को प्रयासरत है ।

इस शोधवीर शिविर कार्यक्रम में प्रान्त अध्यक्ष डॉ रणजीत मिश्रा, शोधवीर शिविर का कार्यक्रम संयोजक व प्रांतीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख डॉ सुबास साहु, युवा आयाम प्रमुख श्री सुबोध कुमार,महिला प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ सपना त्रिपाठी, गढ़वा जिला के जिला संयोजक महोदय ने कल्याण मंत्र कहे तथा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रिया पांडेय ने की।

इस कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मण्डल के दायित्ववान कार्यकर्ता बन्धु भगिनी सहित भारतीय शिक्षण मण्डल के कई गणमान्य जन उपस्थित हुए।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सुभाष साहू ने यह जानकारी दी है।

Post a Comment

0 Comments