चडरी सरना समिति के एक प्रतिनिधिमंडल
ने रांची उपायुक्त से मुलाकात
की और सौंपा ज्ञापन
आज दिनांक 15/10/22 को चडरी सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल रांची के उपायुक्त महोदय से मिलकर ज्ञापन सौंपा एवं नगर आयुक्त महोदय को प्रतिलिपि ज्ञापन दी गई मांग पत्र में विशेष रुप से आगामी छठ महापर्व को लेकर रांची के तालाबों एवं नदियों की साफ-सफाई रंग रोगन प्रकाश व्यवस्था एवं बास द्वारा तलाव में ब्रैकेटिंग करने एनडीआरएफ की टीम उपलब्ध कराने की मांग की गई साथ ही साथ चडरी सरना समिति के लाईन टैंक तालाब (चडरी तालाब) मे इस वर्ष अधिक बारिश होने के कारण तालाब में अधिक पानी है इसलिए विशेष रूप से तालाब मे बांस के द्वारा ब्रैकेटिंग कराने एनडीआरएफ की टीम देने की मांग की गई है। चडरी सरना समिति के पूजा अध्यक्ष श्री सबलू मुंडा ने कहा कि कोरोना काल के दो वर्षों के बाद इस वर्ष का त्यौहार सभी जाति धर्म के लोगों ने सभी पर्व त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने का काम किया है। इस वर्ष छठ महापर्व को भी हर्षोल्लास धूम धाम एवं आस्था के साथ छठ महापर्व को मनाया जाएगा। चडरी सरना समिति के प्रधान महासचिव सुरेंद्र लिंडा एवं चडरी सरना समिति के मुख्य सलाहकार कुमोद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि छठ महापर्व में चडरी सरना समिति वर्षों से छठ व्रतियों को सेवा दे रही है। छठ मैं छठ व्रतियों को किसी तरह का परेशानी या दिक्कत ना हो इसको लेकर रांची के उपायुक्त महोदय एवं नगर आयुक्त महोदय को ज्ञापन देकर छठ महापर्व में नदिया एवं तालाबों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चडरी सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा, प्रधान महासचिव सुरेंद्र लिंडा, मुख्य सलाहकार कुमोद कुमार वर्मा, पूजा समिति संरक्षक श्री जितेंद्र सिंह, पूजा समिति अध्यक्ष सबलू मुंडा, उपाध्यक्ष शंकर लिंडा, बड़े बर्मा, आदि उपस्थित थे।

.jpeg)
0 Comments