झारखंड की राजनीति में एक युग का अंत है दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

 

झारखंड की राजनीति में 

एक युग का अंत है दिशोम गुरु 

शिबू सोरेन का निधन :

 डॉ. प्रणव कुमार बब्बू


रांची  अधिवक्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता और सामाजिक वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक डाॅ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सदस्य और ढिशोम गुरु के नाम से विख्यात शिबू सोरेन का निधन झारखंड में राजनीति के एक युग का अंत है. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु के योगदान को झारखंड औ यहाँ के लोग हमेशा याद रखेंगे.

डा. बब्बू ने प्रार्थना की कि भगवान श्री सोरेन को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही उनके प्रशंसकों एवं समर्थकों को इस गहरी पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

शिबू सोरेन के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए डॉ. बब्बू ने कहा कि विशेष रूप से महाजनी प्रथा के विरुद्ध उनके संघर्ष और गरीबों एवं शोषित लोगों विशेषकर आदिवासियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और आत्मसम्मान की भावना जगाने के प्रति शिबू सोरेन द्वारा किये गये योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. डॉ. बब्बू ने कहा कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी मिलकर उनके सपनों, आकांक्षाओं एवं आदर्शों के अनुरूप झारखंड का निर्माण करें जहाँ अंतिम पंक्ति में खड़े आदिवासियों, मूलवासियों और कुल मिलाकर झारखंड के सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिये अपना भरपूर प्रयास करें.

Post a Comment

0 Comments