हवलदार पर हमला, पथराव
और टीओपी में तोड़फोड़
धनबाद, (हि.स.)। धनबाद के झरिया बस्ताकोला टीओपी क्षेत्र में शनिवार को प्रेम प्रसंग का विवाद अचानक उग्र रूप में परिवर्तित हो गया। प्रेमी-प्रेमिका और पति के बीच कहासुनी और मारपीट की सूचना पर पहुंचे आरक्षी ललित कुमार यादव को भीड़ ने निशाना बनाते हुए आरक्षी पर हमला कर उनकी पिटाई कर दी।
बताया जाता है कि आरक्षी द्वारा नीतिश को हिरासत में लेने की खबर फैलते ही बस्ती के सैकड़ों महिला-पुरुष आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते भीड़ ने टीओपी हमला बोल दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने टीओपी परिसर में जमकर तोड़फोड़ की और आरक्षी ललित को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही झरिया इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी शशि रंजन भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया और घटनास्थल से एक बाइक जब्त किया है। वहीं, घायल आरक्षी को इलाज के लिए धनबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें।
0 Comments