झारखंड की जनता सरकार
की योजनाओं से जुड़कर विकास
में भागीदार बने: कृषि मंत्री
रांची, (हि.स.)। मांडर विधानसभा की जनता के लिए शनिवार का दिन योजनाओं की सौगात के नाम रहा। मांडर विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय विधायक सह राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने एक करोड़ 30 लाख से अधिक की योजना का शिलान्यास किया।
कृषि मंत्री ने मांडर प्रखंड में मंदरो से एकलव्य मॉडल स्कूल तक करीब 71 लाख 73 हजार रुपये की लागत से एक किमी लंबी एप्रोच सड़क, इटकी प्रखंड के मौसी बाड़ी में 11 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र और इटकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में करीब 49 लाख 50 हजार रुपये की राशि से तैयार होने वाले लैब टेस्टिंग यूनिट का शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राजय की जनता को सरकार की योजनाओं से जुड़कर विकास का भागीदार बनने की जरूरत है। जनता विकास विरोधी ताकतों के झांसे में आकर सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाती है, जबकि जरूर योजनाओं के प्रति जागरूकता और उनका अधिक से अधिक लाभ लेने की है।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विधानसभा की जनता को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना मेरी प्राथमिकता में है। चाहे एकलव्य मॉडल स्कूल तक एप्रोच सड़क के निर्माण की बात हो या लैब टेस्टिंग यूनिट के निर्माण की, योजना के धरातल पर उतरने से बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण इलाकों की रीढ़ है।
उन्होंने कहा कि अब इटकी वासियों को बीमारियों से संबंधित जांच के लिए शहर का रुख करने के बजाय लैब तक रास्ता तय कर बेहतर उपचार का लाभ मिलेगा। सरकारी योजनाओं के प्रति जनता की जागरूकता ही विकास का मूल आधार है। सरकारी विभाग में स्वास्थ्य सहिया जैसे कई और कर्मी हैं , जो नायक की भूमिका में हैं। उनके प्रति समाज के लोगों को कृतज्ञता जाहिर करना चाहिए, ताकि विपरीत हालात में भी वो आपके लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें।
कृषि मंत्री ने इस दौरान मंदरो में निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल स्कूल का निरीक्षण कर वहां कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य परमेश्वर भगत, मांडर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, उप प्रमुख मुद्दसिर हक, नसीम अंसारी, माधुरी, बंधु उरांव, बैजू उरांव, इटकी प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली, अबुमाज, मंजर, अहमद,इबरार, डॉ. रूपम कुमारी, अंजुम जमाल, उरुज अंसारी, पप्पू हाशमी, शिशु गोप और अजय गोप मौजूद थे।
0 Comments