नो-एंट्री के बावजूद शहर
में दौड़ रहे भारी वाहन
हजारीबाग, 14 नवंबर (हि.स.)। हजारीबाग शहर में प्रशासन की ओर से निर्धारित नो-एंट्री नियमों के बावजूद भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में ट्रकों सहित अन्य बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश करने से स्कूली बच्चों, अभिभावकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे समय पर स्कूल और ऑफिस पहुंचना मुश्किल हो जाता है। कई स्थानों पर दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। नागरिकों ने यातायात पुलिस से सख्ती बरतने और नो-एंट्री नियम को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की है, ताकि शहर में सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
उल्लेखनीय हो कि पिछले 4 माह पूर्व स्कूल से बच्चे को घर ले जा रही महिला सहित बच्चे की मौत हो गई थी। उसके बाद शहर में नो एंट्री लागू किया गया था, लेकिन अब धीरे धीरे इसका पालन कम होते जा रहा है।

0 Comments