पुलिस केंद्र में रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्‍त एकत्र

पुलिस केंद्र में रक्तदान 

शिविर में 70 यूनिट रक्‍त एकत्र



पश्चिमी सिंहभूम, 17 नवंबर (हि.स.)। पुलिस केंद्र चाईबासा में सोमवार को रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराना था।

शिविर में बहामन टूटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) उपस्थित थे और उन्होंने रक्तदान कर सभी पुलिसकर्मियों को प्रेरित किया। उनकी पहल से उत्साहित होकर पुलिस जवानों और पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस मेंस संगठन के सचिव ताराचंद महतो और पुलिस केंद्र के सदस्य प्रतीक कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल चाइबासा से आई टीम की ओर से शिविर में 70 यू‍निट रक्‍त संग्रहित किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं और रक्तदान के माध्यम से समाज की सेवा करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

रक्तदान के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर में भी पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग 70 से अधिक अधिकारी और जवानों ने अपना रक्तचाप, शुगर स्तर और अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच कराई। चिकित्सा टीम ने सभी उपस्थित कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया और नियमित जांच करवाने की सलाह दी।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस केंद्र के सार्जेंट मेजर मंसु गोप, विभिन्न पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments